इराक: बगदाद के मॉल में आत्मघाती हमले में 18 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में एक शॉपिंग मॉल में सोमवार को दो आत्मघाती बम हमले हुए, जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों ने पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि कम से कम चार पुलिसकर्मी इस हमले में मारे गए। इस हमले के बाद प्रशासन ने शहीर के उच्च किलेबंद क्षेत्र ग्रीन जोन को बंद कर दिया जहां विदेशी दूतावास हैं तथा देश के ज्यादातर राजनीतिक संभ्रात रहते हैं। राजधानी और उसके आसपास कई प्रमुख सड़कों, शॉपिंग मॉलों तथा पुलों को ऐसे ही हमले की आशंका में बंद कर दिए गए हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इसी बीच इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। उसने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके चार सदस्यों ने हमला किया।
इससे पहले, ये खबर आई थी कि उत्तर पूर्व बगदाद में इराकी शहर मकदादिया में एक कैफे पर हुई बमबारी में 20 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस कैप्टन और सेना के एक कर्नल ने बताया कि कैफे पर एक बम विस्फोट हुआ और मौके पर एकत्रित लोगों के बीच एक फिदायीन हमलावर ने विस्फोटकयुक्त वाहन में विस्फोट कर दिया। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन इराक में फिदायी बम हमला करना जिहादी इस्लामिक स्टेट सहित सुन्नी आतंकियों का चलन रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हमले के दौरान सुन्नियों के कई घरों और मस्जिद में शियाओं ने आग लगा दी।