इराक बम विस्फोटों में 1० मरे
बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को बम विस्फोटों में कम से कम 1० लोग मारे गए और करीब 46 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक पुलिस सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि दक्षिणी बगदाद के पड़ोसी क्षेत्र आमिल के बाजार में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में छह लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हुए हैं। सूत्र ने कहा कि बगदाद के दक्षिणी भाग में कर्रादा जिले में एक चौराहे पर दोपहर के आसपास हुए कार विस्फोट में कम से कम दो लोग मारे गए और 1० अन्य घायल हो गए। वहीं दक्षिणी बगदाद के बिया जिले में एक औद्योगिक क्षेत्र में हुए अन्य कार विस्फोट में कम से कम दो लोग मारे गए और 18 लोग घायल बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बगदाद के दक्षिणी रधवानियाह उपनगर में सड़क किनारे बम विस्फोट होने से छह लोग घायल हुए हैं। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार देश में इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक 8 1०9 इराकी मारे गए हैं।