इराक में आत्मघाती हमलों में 21 मरे
बगदाद (एजेंसी)। मध्य और उत्तरी इराक में हुए दो आत्मघाती हमलों में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सहित कम से कम 21 व्यक्तियों की मौत हो गई और लगभग 46 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक स्थानीय पुलिस सूत्र ने बताया कि यह घातक हमला मंगलवार शाम तब हुआ जब बगदाद से 4० किलोमीटर उत्तर स्थित तरमिया में सरकार समर्थित साहवा अर्धसैनिक समूह के नेता शेख सईद जासिम द्वारा दी गई दावत के दौरान सेना की वर्दी पहने दो आत्मघाती हमलावारों ने उनके घर पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 14 व्यक्ति मारे गए जबकि 25 व्यक्ति घायल हो गए। सूत्र ने बताया कि हमले में मरने वालों में इराकी सेना की 22वीं बिग्रेड के कमांडर बिग्रेडियर जनरल मोहम्मद अब्दुल सत्तार व अन्य अधिकारी शामिल हैं। हमले में छह सैनिकों तीन पुलिस कर्मियों और तीन साहवा सदस्यों सहित शेख जासिम का बेटा भी मारा गया। साहवा मिलीशिया को जाग्रति परिषद और इराक के बेटों के नाम से भी जाना जाता है। साहवा मिलीशिया में सशस्त्र समूह होते हैं जिनमें अमेरिका विरोधी सुन्नी विद्रोही समूह भी शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मंगलवार रात मोसुल शहर से 3० किलोमीटर मोवला गांव में एक आत्मघाती हमलावर ने अपना ट्रक पुलिस थाने में घुसाने की कोशिश की लेकिन हमलावर को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने ट्रक पर गोली चला दी। इस विस्फोट में तीन पुलिस कर्मियों सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। विस्फोट में कम से कम 1० घर ध्वस्त हो गए।