अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में नए राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित 

iraq polingबगदाद। इराक में नव निर्वाचित संसद ने बुधवार को देश के राष्ट्रपति का चुनाव गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया। कुर्दिश राजनीतिक गुट ने अपना प्रत्याशी तय करने के लिए और समय की मांग की थी। संसद के अध्यक्ष सलीम अल-जुबौरी ने कुर्दिश सांसदों के आग्रह किए जाने के बाद कहा ‘‘हमने प्रतिनिधि परिषद के सत्र को गुरुवार 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है।’’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अध्यक्ष ने कहा कि कुर्दिश नेताओं ने और समय की मांग की ताकि वे अपने पसंदीदा प्रत्याशी के बारे में फैसले पर पहुंच सकें और इस आग्रह पर सांसदों ने सहमति दे दी। बुधवार को संसद के सत्र में 328 सदस्यों में से 236 उपस्थित थे। इस सत्र में इराक में कुछ और दबाव वाले मुद्दों पर चर्चा की जानी थी। इन मुद्दों में सालाना बजट और सुन्नी आतंकवादियों के कारण देश भर में विस्थापित हुए लोगों को मानवीय मदद मुहैया कराना शामिल था। सांसदों ने 2०14 के बजट पर चर्चा के लिए एक समिति बनाने पर सहमति जताई। गंभीर राजनीतिक गतिरोध के कारण पिछली संसद में इसे मंजूर नहीं किया जा सका।

Related Articles

Back to top button