अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में शिया तीर्थयात्रियों पर हमला , 16 मरे

irबगदाद (एजेंसी)। इराक के पूर्वी प्रांत के दियाला में गुरुवार को एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 16 शिया तीर्थयात्री मारे गए और 64 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि यह खूनी वारदात दोपहर में उस समय हुई जब विस्फोटक सामग्री से लदे कपड़े पहने एक आत्मघाती हमलावर ने सादिया शहर के करीब एक गांव में शिया तीर्थयात्रियों के जुलूस में शामिल होकर खुद को उड़ा लिया। विस्फोट के दौरान तीर्थयात्री शियाओं के 12 सबसे प्रतिष्ठित इमामों में से एक इमाम हुसैन की अशूरा स्मृति रस्म देख रहे थे। इमाम हुसैन 68० ईस्वी में युद्ध में शहीद हुए थे। उन्हें यहां से करीब 11० किलोमीटर आगे बगदाद के दक्षिण में कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। इराक हाल के कुछ वर्षों में घातक हिंसाओं का गवाह बना है। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के मुताबिक  इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर में करीब 7 ००० इराकी मारे जा चुके हैं  जबकि 16 ००० से अधिक लोग घायल हुए थे।

Related Articles

Back to top button