अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में हिंसा में 21 की मौत, 45 घायल

irqबगदाद। इराक भर में शनिवार को अलग-अलग हिंसक हमलों में कम से काम 21 लोग मारे गए और 45 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुलिस सूत्र ने बताया कि बगदाद से करीब 11० किलोमीटर आगे इराक के पश्चिमी अनबर प्रांत में दक्षिणी प्रांतीय राजधानी रमादी में इराकी सैनिकों और बंदूकधारियों के बीच हुई भयानक झड़पों में आठ आतंकवादी मारे गए और आठ सैनिक घायल हुए हैं। रमादी में सेना की वर्दी में आए बंदूकधारियों ने मौके से फरार होने से पूर्व एक पुलिस अधिकारी और मध्य शहर में दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि प्रांत में तीन नागरिकों की भी हत्या कर दी गई और बगदाद से करीब 5० किलोमीटर आगे फालुजा शहर के आसपास स्थित कुछ पड़ोसी इलाकों में सेना की गोलीबारी में 14 लोग घायल हुए हैं। आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि बगदाद में दौरा जिले में सड़क किनारे पुलिसकर्मियों के गश्ती दल के पास बम विस्फोट होने से चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हिंसा की यह घटनाएं उस समय हुई हैं जब 3० अप्रैल को संसदीय चुनाव होने हैं। यह वर्ष 2०11 में अमेरिकी सैनिकों के यहां से लौटने के बाद पहला चुनाव है।

Related Articles

Back to top button