बगदाद। इराक के बाकूबा शहर में शिया विद्रोहियों ने 15 सुन्नी मुसलमानों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उनकी लाशों को चौराहे पर बिजली के खंभों पर लटका दिया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि शिया विद्रोहियों ने आतंकवादी संगठन अल कायदा से अलग हुए इस्लामिक स्टेट को समर्थन देने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि शिया विद्रोहियों ने इन लोगों को तकरीबन एक सप्ताह पहले अगवा किया था। उन्हें सीने और सिर में गोलियां मारी गईं। उनकी लाशों को बिजली के खंभों से लटका दिया गया। विद्रोहियों ने चिकित्साकर्मियों और पुलिस को खंभों से लाशें उतारने भी नहीं दी। पुलिस ने बताया कि शिया विद्रोही इसे सुन्नी मुसलमानों को इस्लामिक स्टेट से दूर रखने का नए तरीके की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
Back to top button