इराक: शिया मस्जिद के निकट हुआ ज़ोरदार धमाका, तीन की मौत, 34 घायल
इराकी राजधानी के दक्षिण में स्थित शिया मस्जिद के पास हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए। विस्फोट को मोटरसाइकिल से अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने गोपनीयता की शर्त पर शनिवार को बताया कि विस्फोट शुक्रवार शाम मुसैय्यब गांव में व्यस्त सड़क पर हुआ। वहीं इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने शिया मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हुए शिया लोगों को निशाना बनाया। बता दें कि इराक ने 2017 के अंत में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत की घोषणा की थी लेकिन आतंकी संगठन स्लीपर सेल के जरिये समय-समय पर हमले करता रहता है।
विशेष रूप से देश के उत्तर में वह अपना प्रभाव दिखाता रहता है। वहीं इराकी सेना ने कहा कि उसने शनिवार से पश्चिमी अंबार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों और स्लीपर सेल को निशाना बनाते हुए नया ऑपरेशन छेड़ दिया है।