इराक हमलों में 12 मरे
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/02/ir.jpg)
बगदाद। इराक में शनिवार हो हुई हिंसात्मक घटनाओं में नौं बंदूकधारियों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रांतीय पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि बगदाद से लगभग 5० किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनबर प्रांत के फालुजा शहर के उत्तरी भाग में शनिवार की सुबह बंदूकधारियों ने सेना की सीमा चौकी पर हमला कर दिया। सूत्र ने बताया कि हेलीकॉप्टर की गोलीबारी में इनमें से नौ बंदूकधारियों को मार गिराया गया। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बगदाद से लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सलाहुदीन प्रांत के तुज-खुरमातो में सड़क किनारे हुए दो बम विस्फोटों में एक नागरिक की मौत हो गई और 1० अन्य घायल हो गए। एक सूत्र ने बताया बगदाद से 4० किलोमीटर की दूरी पर स्थित तारमिया इलाके में पुलिस गश्ती दल सड़क किनारे लगे बम की चपेट में आ गया। इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और चार घायल हो गए।