अन्तर्राष्ट्रीय

इलहाम अलीयेव ने तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीता

ilबाकू (एजेंसी)। पूर्व सोवियत देश अजरबैजान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में 84.6 फीसदी मतों के साथ राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ने तीसरी बार चुनाव जीतने का दावा किया है। उन्होने कहा कि यह देश में लोकतंत्र की जीत है। जबकि विपक्ष ने इसे मानने से इंकार कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार पूर्व सोवियत देश अजरबैजान में कल हुए मतदान की करीब 98 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी है जिसमें उन्हें करीब 84.6 फीसद मत मिले हैं। वहीं उनके मुख्य विपक्षी प्रतिद्वन्दी जमील हसनली उनसे काफी पीछे चल रहे हैं और उन्हें केवल 5.5 प्रतिशत मत मिले हैं। अलयेव ने सुबह टेलीविजन पर अपने संदेश में कहा है कि मतदान का स्वतंत्र एवं पारदर्शी होना लोकतंत्र की दिशा में एक और कदम है। प्रतिद्वंदी हसनली के समर्थकों ने अजरबैजान में बडे पैमाने पर चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं करेंगे।
   

Related Articles

Back to top button