जीवनशैली

इलायची के हैरान कर देने वाले लाभकारी गुण

नई दिल्ली: अक्सर देखा गया है की लोगो के मुँह से दुर्गन्ध आती रहती है। कई लोग बहुत सरे उपाय करते है लेकिन मुँह की दुर्घन्ध नहीं जाती। इसके लिए इलायची सबसे उपयुक्त है। इलायची सुंगधित होने के कारण इसका इस्तेमाल मुख शुद्धि के रूप में किया जाता है। त्यौहारों पर मीठा बनाने के लिए मसालों तथा औषधियों में भी इसका अधिक उपयोग होता है।

जानते हैं इलायची के औषधीय गुणों के बारे में-

इलायची दाना, पीपरामूल और पटोलपत्र सम भाग भाग में लेकर चूर्ण बनाएं। 2-4 ग्राम पाउडर घी के साथ सुबह शाम चाटने से कफजन्य हृदय रोग से राहत मिलती है। इलायची दानों का पाउडर और शक्कर सम भाग में लेकर उसमें थोडा एरंडी का तेल मिलाकर 5 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह सेवन करने से आंखों को ठंडक पहुंचती है और आंखों की ज्योती बढती है। मुंह में छाले हो गए हों तो इलायची पाउडर को शहद में मिलाकर छालों पर लगाने और लार टपकाने से छाले ठीक हो जाते हैं। आधा-आधा ग्राम इलायची और सोंठ के पाउडर में 1 ग्राम शहद मिलाकर चाटने से अथवा इलायची के तेल 4-5 बूंदें शक्कर के साथ लेने से कफजन्य खांसी दूर हो जाती है।

Related Articles

Back to top button