![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/03/lko-vakil.jpg)
लखनऊ : इलाहाबाद में दरोगा की गोली से हुई वकील की मौत के विरोध में सैकड़ों वकीलों ने हाईकोर्ट और कचहरी के बाहर प्रदर्शन किया। करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुआ यह प्रदर्शन साढ़े पांच बजे तक चला। वकीलों ने गुरुवार को अदालती कामकाज न करने की घोषणा की। यह भी कहा है कि गुरुवार दोपहर कार्यकारिणी की बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हाईकोर्ट के आसपास सभी रास्ते बंद कर दिए गए और पुलिस’ पीएसी समेत रैपिड एक्शन फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया। कचहरी से लेकर हाईकोर्ट तक अधिवक्ताओं के सभी संगठन इस प्रदर्शन में शामिल थे। वकीलों ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी करने के बाद शांतिपूर्वक वापस लौट गए। इलाहाबाद की घटना के विरोध में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में हाईकोर्ट’ डिस्ट्रिक कोर्ट और कलेक्ट्रेट के वकीलों ने प्रदर्शन किया। इलाहाबाद में हुई वकील की हत्या के बारे में सूचना मिलते ही हाईकोर्ट के वकीलों की अवध बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अध्यक्ष अमिताभ मिश्रा की अध्यक्षता में तत्काल बैठक बुलाई। बैठक में इलाहाबाद की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इसके बाद वकीलों की एकता को प्रदर्शित करने के लिए गुरुवार को अदालती कामकाज न करने की घोषणा की। बार के सचिव रमेश पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे कार्यकारिणी की एक बैठक फिर बुलाई जाएगी। इस दौरान ताजा हालात को ध्यान में रखते हुए अगला निर्णय लिया जाएगा। इसके पूर्व रॉयल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नयन राज सिंह राठौर ने भी बैठक की और इलाहाबाद में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इसी दौरान लखनऊ बार एसोसिएशन की आपात बैठक अध्यक्ष चन्दन लाल दीक्षित की अध्यक्षता और महामंत्री सुरेश पाण्डेय के संचालन में हुई।