उत्तर प्रदेशलखनऊ

इलाहाबाद के लिए निकली, दो घंटे में वापस आकर हॉस्टल में लगाई फांसी

suicide-in-sradar-patel-dental-college_landscape_1458624782एजेन्सी/   इलाहाबाद जाने क‌े लिए निकली डेंटल स्टूडेंट दो घंटे बाद हॉस्टल वापस आ गई। दोपहर में उसके कमरे में दुपट्टे से लटकती उसकी लाश मिली।

लखनऊ के सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंस में एमडीएस की छात्रा प्रेरणा चौधरी (29) ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 105 में उसकी लाश दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकती मिली। कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। एसओ पीजीआई विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रेरणा चौधरी मूल रूप से इलाहाबाद के जयंतीपुर धूमनगंज की रहने वाली थी। 

वह शनिवार को इलाहाबाद जाने के लिए निकली थी। पर, दो घंटे बाद ही वापस लौट आई। केयरटेकर स्मिता मिश्रा को उसने सिर्फ इतना बताया कि इलाहाबाद जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है। सोमवार सुबह से ही उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला।

वह शनिवार को इलाहाबाद जाने के लिए निकली थी। पर, दो घंटे बाद ही वापस लौट आई। केयरटेकर स्मिता मिश्रा को उसने सिर्फ इतना बताया कि इलाहाबाद जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है। सोमवार सुबह से ही उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला।

 

Related Articles

Back to top button