व्यापार

इलाहाबाद बैंक एक अक्तूबर से रेपो रेट के आधार पर लोन करेगा जारी

इलाहाबाद बैंक ने एक अक्तूबर, 2019 से रेपो रेट से जुड़ा खुदरा और लघु कारोबारी ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा की है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के चार सितंबर को जारी दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है।

बैंक ने कहा कि उसने फाइनेंशियल बेंचमार्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) द्वारा प्रकाशित बाहरी बेंचमार्क दरों से जुड़ा खुदरा और सूक्ष्म एवं लघु उपक्रम लोन शुरू करने का फैसला किया है। बैंक ने कहा कि उसने 40 लाख रुपये या उससे अधिक की बचत बैंक जमा, दीर्घावधि की मियादी जमा, थोक जमा और फ्लेक्सी मियादी जमा को बाहरी बेंचमार्क दर यानी रिजर्व बैंक की रेपो दर से जोड़ने का फैसला किया है। आम जनता को बैंक के ये उत्पाद एक अक्तूबर, 2019 से उपलब्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button