
इलाहबाद : इलाहाबाद में बाइक खड़ी करने के विवाद में एक अपराधी ने वकील पर हमला बोल दिया। वकील को गोली तो नहीं लगी लेकिन कोर्ट में आक्रोशित वकीलों ने आगजनी की। इसके साथ ही वहां पर कई वाहनों में तोडफ़ोड़ करने के बाद गोली चलाने वाले को जमकर पीटा। इलाहाबाद के कोर्ट में भरी भीड़ में एक अराजक तत्व ने वकील पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इसके बाद वहां पर आक्रोशित वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और युवक की बाइक व एक इनोवा कार फूंक दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश युवक को पकड़कर थाने ले गई। वहीं कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर वकीलों को शांत किया गया। पुलिस का कहना है हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट के तहत युवक के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। वहीं एहतियात बरतते हुए पुलिस ने कचहरी के आसपास रूट डायवर्जन कर दिया, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।