उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

इलाहाबाद: हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

ram-bagh-temple-561433a21e7e4_exlरामबाग हनुमान मंदिर परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मंगलवार शाम मंदिर परिसर में जब धमकी भरा खत मिला तो वहां हड़कंप मच गया। मंदिर के व्यवस्थापक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी, सीओ और कोतवाली इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने धमकी भरे खत को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। आशंका है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है। कोतवाली के रामबाग मोहल्ले में प्रचीन स्मार्थ धर्मावलंबिनी सभा हनुमान मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। मंगलवार को भीड़ काफी अधिक हो जाती है। मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है।

मंगलवार शाम सात बजे के आसपास मंदिर के व्यवस्थापक राजू दुबे की नजर पूर्वी द्वार पर स्थित शिवालय के बगल में गिरे लिफाफे पर पड़ी। लिफाफे के ऊपर ही लाल रंग से मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा खत मिलते ही मंदिर में खलबली मच गई। राजू ने दूसरे पुजारियों ओर श्रद्घालुओं को धमकी भरा खत मिलने बारे में बताया तो लोग सन्न रह गए। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर एसपी राजेश कुमार, सीओ रूपेश कुमार और इंस्पेक्टर कोतवाली कुशलपाल यादव मौके पर पहुंच गए। खत को खोला गया तो अंदर चार पन्ने का टाइप किया हुआ पत्र था। उसमें लिखा था कि बॉर्डर पर जो भी गतिविधियां चल रही हैं। वह हमारे ही लोग कर रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button