मनोरंजन
इलियाना ने सुनाई आपबीती, बोलीं- डायरेक्टर जो करते थे वो बिलकुल पसंद नहीं था
![इलियाना ने सुनाई साउथ इंडस्ट्री की आपबीती, बोलीं- डायरेक्टर जो करते थे वो बिलकुल पसंद नहीं था](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/ilyana_2017121746.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 11 साल के संघर्ष के बाद अब एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज किसी पहचान की मोहताज नहीं। जल्द ही वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रेड’ में नजर आने वालीं हैं। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।![इलियाना ने सुनाई साउथ इंडस्ट्री की आपबीती, बोलीं- डायरेक्टर जो करते थे वो बिलकुल पसंद नहीं था](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/ilyana_2017121746.jpg)
![इलियाना ने सुनाई साउथ इंडस्ट्री की आपबीती, बोलीं- डायरेक्टर जो करते थे वो बिलकुल पसंद नहीं था](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/ilyana_2017121746.jpg)
इलियाना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो साउथ इंडस्ट्री में थी तब शुरू-शुरू में तो उन्हें समझ नहीं आता था कि फिल्में कैसे बनती हैं। इलियाना ने बताया कि कैसे फिल्ममेकर एक्ट्रेसेज में हमेशा खूबसूरती खोजते रहते हैं। बकौल इलियाना, ‘मेरे पहले सीन में स्लो मोशन में मेरी कमर पर एक बड़ा नारियल गिराया गया। जब मैंने निर्देशक से पूछा कि हम ये क्यों कर रहे हैं। उनके जवाब ने मेरे होश उड़ा दिए।
इलियाना के मुताबिक डायरेक्टर ने उनसे कहा कि ये सीन सच में काफी खूबसूरत दिखेगा। जब इलियाना ने डायरेक्टर से क्यूं और कैसे जानना चाहा। तब डायरेक्टर ने कहा- तुम्हारे पास एक आकर्षक कमर है। यह किसी का भी दिल चुरा लेगी। ऐसे सीन्स के दौरान इलियाना सोचती थी कि यह जल्दी से पूरा हो जाए। जिसके बाद इलियाना की कमर पर कई सीन्स शूट किए जाते थे। अक्सर वह इस वजह से अनकंफर्टेबल भी हो जाती थी।
इलियाना ने बताया कि वे उनके पास कई साउथ की फिल्मों के ऑफर आए। जिस वो सिर्फ पैसों के लिए ही करती थी। अपनी सातवीं साउथ इंडियन फिल्म करने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि अब उन्हें ये सब नहीं करना चाहिए। जिसके बाद इलियाना ने ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जहां रणवीर कपूर उनके अपोजिट थे।
फिलहाल इलियाना फिल्म ‘रेड’ के प्रमोशन में बिजी हैं। जहां वो अजय देवगन के अपोजिट कास्ट की गई है। कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। बता दें यह फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘रेड’ में 1980 की कहानी है जहां अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे। इलियाना उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। फिल्म से दोनों का एक रोमांटिक गाना अभी से फैंस की जुबां पर चढ़ने लगा है।