ब्रेकिंगराज्य

इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार

पटना : जलवायु परिवर्तन के आसन्न खतरों का सामना करने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अग्रसर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नयी पहल करते हुये इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे। श्री कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से इलेक्ट्रिक कार से बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे हों। अमूमन श्री कुमार आवागमन के लिए अपनी एंबेसेडर कार का इस्तेमाल करते रहे हैं। राज्य में स्वच्छ ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर विधानमंडल सदस्यों के साथ ही पूरे देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि इस कार के इस्तेमाल से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा। मुख्यमंत्री के इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये कहा, “इसका पूरा श्रेय परिवहन विभाग के सचिव को जाता है। उनके प्रयास से ही मुझे इलेक्ट्रिक कार मिली है।” वहीं मुख्यमंत्री का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाये गये इस कदम का विधानमंडल के दोनों सदन के सदस्यों ने काफी सराहना की।

Related Articles

Back to top button