इसरो मंगलयान की कक्षा बढ़ाने की तैयारी में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/mars.jpeg)
चेन्नई (एजेंसी)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारी पृथ्वी की पार्किंग कक्षा में मंगलवार को स्थापित मंगलयान को अगली कक्षा में पहुंचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। मंगलयान मिशन के परियोजना निदेशक एस. अरुणन ने बुधवार को बेंगलुरू से आईएएनएस को फोन पर बताया ‘‘कल तड़के 1.17 बजे मंगलयान में लगे मोटरों को लगभग 2०० सेकंड के लिए दागा जाएगा ताकि इसकी कक्षा लगभग 4 12० किलोमीटर से 28 785 किलोमीटर तक बढ़ सके।’’ अरुणन ने कहा ‘‘आज सुबह (बुधवार) हमने मोटर को चालू किए बगैर कक्षा बढ़ाने से संबंधित गतिविधियों का अभ्यास किया।’’अरुणन के अनुसार गुरुवार को प्रस्तावित कक्षा संवर्धन की पहली गतिविधि में यान पर मौजूद लगभग 4० किलोग्राम ईंधन खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा ‘‘हम कक्षा संवर्धन की छह गतिविधियों को अंजाम देंगे और छठी कक्षा संवर्धन गतिविधि अंतिम व सबसे महत्वपूर्ण होगी जिसमें मंगलयान को मंगल ग्रह की ओर अग्रसर किया जाएगा।’’
उल्लेखनीय है कि इसरो ने लगभग 15० करोड़ रुपये की लागत से 1 34० किलोग्राम का मंगलयान विकसित किया है जिसपर 852 किलोग्राम ईंधन मौजूद है। अरुणन के अनुसार छठी कक्षा संवर्धन गतिविधि में लगभग 36० किलोग्राम ईंधन खर्च होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मंगलयान की कक्षा का विस्तार सात-1० नवंबर 15 नवंबर और 3० नवंबर को किया जाएगा। अरुणन ने कहा कि मंगलयान का जीवन छह माह का है। इसका जीवन मंगल पर मौजूद पर्यावरणीय स्थितियों पर निर्भर करता है।