मनोरंजन

इसलिए एंग्री बर्ड को दिया U/A सर्टिफिकेट!

download (98)पहलाज निहलानी ने कहा कि आगामी हॉलिवुड फिल्म ‘द एंग्री बर्ड्स’ को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है, जो उसकी विषय वस्तु को देखते हुए उचित है। निहलानी ने कहा, ‘हमने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के रूप में प्रमाणित किया है। यह समिति का निर्णय है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म को पीजी रेटिंग दी गई है, जिसका अर्थ है कि बच्चों को वयस्कों की निगरानी में यह फिल्म देखनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘फिल्म को यह रेटिंग आवश्यकता के अनुसार दी गई है। हमने बिना कोई शॉट काटे फिल्म को मंजूरी दी है।’ इससे पहले एक अन्य हॉलिवुड फिल्म ‘द जंगल बुक’ को भी U/A सर्टिफिकेट दिया गया था, क्योंकि यह बच्चों के लिए बहुत डरावनी थी। निहलानी ने कहा, ‘फिल्म एंग्री बर्ड्स को बहुत पहले की सर्टिफिकेट किया जा चुका है। यदि निर्माताओं को कोई आपत्ति होती तो वे रिवीज़न कमिटी के पास जाते। वे भी जानते हैं कि फिल्म के लिए सही सर्टिफिकेट कौन सा है।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों को पहले फिल्म देखनी चाहिए और इसके बाद इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि यह सर्टिफिकेट दिया जाना सही है या नहीं।

Related Articles

Back to top button