अन्तर्राष्ट्रीय

इस्तांबुल नाइट क्लब हमला: नए साल का जश्न मना रहें लोगों को मारने वाला हमलावर गिरफ्तार

इस्तांबुल के रेना नाइटक्लब नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर सैंटा की ड्रेस पहन कर हमला करने वाले संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्लब में हमला करने वाले का नाम अब्दुल कादिर माशारिपोव बताया गया है। इस हमले में 19 विदेशियों समेत 39 लोगों की मौत हो गई थी।

94-56524347-istanbul_6_5

माशारिपोव को इस्तांबुल के एसनयुर्त से पकड़ा गया है जहां वह किर्गिस्तान के एक दोस्त के साथ रहता था। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। आईएस ने इस हमले को युद्धग्रस्त सीरिया में आईएस के खिलाफ तुर्की के सैन्य दखल के जवाब बताया था।

बता दें कि रेना नाइटक्लब इस्तांबुल की सबसे महंगी जगहों में से एक माना जाता है। ये विदेशियों और मशहूर हस्तियों का पसंदीदा क्लब है। इस हमले के समय वहां करीब 700-800 लोग मौजूद थे।

मरने वाले विदेशियों में इजराइल, फ्रांस, ट्यूनिशिया, लेबनान, भारत, बेल्जियम, जॉर्डन और सऊदी अरब के नागरिक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button