अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
इस्तांबुल में प्रमुख पर्यटन केंद्र पर हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत, 15 घायल : गवर्नर ऑफिस

इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। मध्य इस्तांबुल स्क्वायर में एक बड़ा धमाका हुआ। इस बारे में गर्वनर के कार्यालय ने जानकारी दी है।
बताया गया है कि विस्फोट ने तुर्की के इस पर्यटन बहुल क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। सुल्तानामेट इलाके में हुए विस्फोट के बाद डोगन न्यूज एजेंसी ने एक बयान के हवाले से बताया है, ‘विस्फोट के तरीके, विस्फोट करने वाले और विस्फोटक बनाने वाले एवं विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।’ बयान में कहा गया है कि धमाके में किस तरह का विस्फोटक था और इसे किसने अंजाम दिया, इस बाबत जांच की जा रही है।