अन्तर्राष्ट्रीय
इस आतंकी हमले में दो भारतीय समेत 39 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे। फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि इस वीडियो को कैसे हासिल किया गया। वहीं, हमलावर को लेकर विरोधाभाषी रिपोर्ट आ रही हैं।
एक तरफ आईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि सीरिया में आईएस के खिलाफ गठबंधन में तुर्की के शामिल होने के जवाब में यह हमला किया गया है। वहीं, हबर तुर्क अखबार ने कहा कि हमलावर चीन के मुस्लिम उइघुर समुदाय का है। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तुर्की पहुंचा।