नयी दिल्ली।दिल्ली की सत्ता छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार माना है कि उनसे गलती हुई है। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में केजरीवाल ने माना कि इस्तीफा देने के लिए बेहतर समय का इंतजार करना चाहिए था।केजरीवाल ने कहा, हमें अपने फैसले के पीछे का कारण बताने के लिए जनसभाएं करने के लिए कुछ और दिन लेने चाहिए थे और उसके बाद सरकार छोड़ी जा सकती थी।तुरंत लिए गए हमारे फैसले और जनता के साथ संवाद में कमी की वजह से बीजेपी और कांग्रेस को हमारे बारे में झूठी बातें फैलाने और हमारे ऊपर भगोड़े का ठप्पा लगाने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा, भविष्य में हम ज्यादा सतर्क रहेंगे।केजरीवाल ने ये भी साफ किया कि सैंद्धांतिक तौर पर इस्तीफा देने के फैसले पर उन्हें कोई खेद नहीं, लेकिन वो ये मानते हैं कि यह फैसला उसी रात नहीं करना चाहिए था। केजरीवाल ने फरवरी में महज 49 दिन सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
्