फीचर्डराष्ट्रीय

इस्लामाबाद में अगले हफ्ते होगी BSF अौर PAK रेंजर की बातचीत

bsfnpakrangers_2016724_152329_24_07_2016नई दिल्ली। भारत अौर पाकिस्तान के बीच बढ़ रही कटुता के बीच अगले हफ्ते दोनों देशों के बीच चर्चा होगी।बताया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अौर पाक रेंजर्स के बीच डीजी स्तर की वार्ता इस्लामाबाद में होगी। चर्चा में सीमा सुरक्षा, अातंकवाद अौर घुसपैठ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दा शामिल हो सकता है।

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर पर दिए बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शरीफ ने कहा था कि उनका ये सपना है कि एक दिन कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो जाएगा।

इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ये नवाज शरीफ का बहुत ही खतरनाक सपना है, जो कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा।

सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद और अन्य आतंकियों की मदद से आतंकवादी गतिविधियों को उस जगह पर अंजाम दे रहा है, जो भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत पाकिस्तान के पीएम को कहना चाहता है कि उनका ये सपना कभी भी पूरा नहीं होने वाला है।

Related Articles

Back to top button