इस्लाम विरोधी प्रदर्शन के दौरान आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने देशवासियों से की शांति की अपील
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
सिडनी :आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने सिडनी में होने वाले इस्लाम विरोधी प्रदर्शन के दौरान संभावित हिंसा के मद्देनजर लोगों से शांति बरतने की अपील की है। पिछले सप्ताह 15 वर्षीय स्कूली छात्र फरहाद खलील मोहम्मद जब्बार ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हुई छापेमारी में पांच लोगों की गिरफ्तारी से देश में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़कने की संभावना बढ़ गई है। इसी के तहत सिडनी की एक मस्जिद के बाहर पूर्व निर्धारित रैली का ओयाजन किया जाना है। प्रधानमंत्री टर्नबुल ने कहा ‘‘सभी लोगों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। इसी ने आस्ट्रेलिया जैसे विस्तृत देश को एक सूत्र में बांधे रखा है। प्रदर्शनकारियों से आग्रह है कि वह इस सूत्र को ना तोड़ें। ऐसा करने वाले उन पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का काम मुश्किल कर रहे हैं जो हिंसक उग्रवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।’’आस्ट्रेलिया, सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अमरीकी गठबंधन में शामिल है। इस वजह से पिछले लगभग एक वर्ष से आस्ट्रेलिया में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं।