नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह एलयू के कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने एक अनोखे अंदाज में पहुंचे। आगे देखें तस्वीरें…
डॉ. एसपी सिंह ने शनिवार दोपहर तीन बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। यूनिवर्सिटी पहुंचकर उन्होंने गेट के बाहर गाड़ी खड़ी, जूते उतारे और जमीन पर बैठकर यूनिवर्सिटी की धरती को प्रणाम किया।
उन्होंने कहा मैंने यहीं पढ़ाई की और आज यहीं का वीसी बना। इस धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया।
वह करीब ढाई बजे यूनिवर्सिटी पहुंचे और गाड़ी बाहर ही खड़ी करके यूनिवर्सिटी पैदल घूमे। उन्होंने तीन बजे वीसी की कुर्सी संभाली।
मूल रूप से फैजाबाद के रहने वाले डॉ. एसपी सिंह का जन्म आठ मार्च, 1955 को हुआ था। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा फैजाबाद से लेने के बाद उन्होंने स्नातक और पीजी की पढ़ाई लविवि से की।
Back to top button