
अभिनेत्री Jennifer Garner ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह अभिनेता Brad Pitt को डेट कर रही हैं।
जेनिफर गार्नर इस साल की शुरुआत में अपने पति अभिनेता-फिल्म निर्माता बेन एफ्लेक से अलग हो गई थीं।
वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, लॉस एंजेलिस के ब्रेंटवुड में रविवार को जब कुछ पैपराजी ने जेनिफर गार्नर से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछने पर यह जवाब दिया। गार्नर ने कहा कि ब्रैड और मैं एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
जेनिफर गार्नर ने कहा कि वो ब्रैड पिट को कर रही हैं डेट
एक पैपराजी ने चौंकते हुए पूछा कि क्या आप ब्रैड पिट को डेट कर रही हैं? तो गार्नर ने हंसते हुए कहा कि हां। इसके बाद गार्नर और उनकी एक महिला मित्र कार तक जाते हुए हंसती रहीं।