इस आदमी ने पोकेमॉन खेला और मिल गया फ्री वर्ल्ड टूर का मौका
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/pokemon-free-world-tour_06_08_2016.jpg)
वाशिंगटन। पोकेमॉन का क्रेज दुनियाभर में ऐसा है कि जहां कुछ इससे परेशानियां खड़ी हो रही है तो कुछ फायदे भी है। लेकिन अमेरिका के एक शख्स को तो पोकेमॉन खेलना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहा। उन्हें पोकेमॉन खेलते-खेलते वर्ल्ड टूर का फ्री ऑफर मिल गया।
निक जॉनसन ने पोकेमॉन खेलते हुए अमेरिका के सारे पोकेमॉन पकड़ लिए। दरअसल, इस गेम में कुल 151 मॉन्सटर्स हैं। जॉनसन ने अमेरिका में मौजूद 142 पोकेमॉन तो पकड़ लिए लेकिन बाकी बचे पोकेमॉन दुनिया के अलग-अलग भागों में है। अब इन 6 पोकेमॉन को पकड़ने के लिए उनकी ट्रिप को मेरियट रिवॉर्ड्स और एक्सपेडिया ने स्पॉन्सर किया है। पोकेमॉन पकड़ने के लिए इस ट्रिप पर वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जाएंगे।
सबसे पहले पेरिस, फिर हांगकांग जाकर पोकेमॉन पकड़ेंगे और उसके बाद दूसरे दिन सिडनी जाएंगे। बाद में टोक्यो पहुंचकर जीत का जश्न मनाएंगे।