इस कमरे में छुपे हैं सांप, क्या आपको आ रहे हैं नजर?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/Capture-9.jpg)
एक कुर्सी के पीछे, एक टेबल पर, एक सोफा के नीचे और एक बास्केट के पास…तीन सांप? नहीं नहीं, सिर्फ 1 सांप है इस कमरे में है
न? उफ्फफ पता नहीं कितने सांप हैं। आपको दिख रहे हैं क्या?
क्या इस तस्वीर में सांप दिखा (या दिखे)?
आप जब तक इस पहेलीनुमा तस्वीर की गुत्थी सुलझा रहे हैं तब तक आपके ज्ञानवर्धन के लिए बता दें कि आपकी तरह ही दुनिया के
कई और प्राणी हैं जो इस फोटो में सांप ढूंढ़ रहे हैं। Sunshine Coast Snake Catchers 24/7 ने एक ऐसे परिवार (जिसे शायद
साफ-सफाई से मतलब नहीं) के लिविंग रूम की तस्वीर साझा की है जिसमें सांप घात लगाए बैठे हैं।
जिनका हुलिया आप बगल वाली तस्वीर में साफ देख सकते हैं। आपकी मदद के लिए यह भी बता देते हैं कि कमरे में दो सांप छुपे हैं)
अब वापस पिछली स्लाइड में जाकर दोबारा सांप ढूंढ़िये। हार मान गए तो अगली स्लाइड पर क्लिक करें और सावन के महीने में सांप
के दर्शन कर लें!!!
लो जी, ये दो सांप तो दरवाजे और सीलिंग के बीच में छुपकर आराम फरमा रहे हैं और आपके मजे ले भी रहे हैं…