स्पोर्ट्स

इस कमेंटेटर की वजह से हुआ बॉल टैम्परिंग कांड का भंडाफोड़

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच सामने आए बॉल टैंपरिंग के विवाद ने समूचे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. इस विवाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कितना गहरा आघात पहुंचा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्बुनेल ने मामले में हस्तक्षेप किया. लेकिन अब इस मामले वह शख्स सामने आया, जिसने इस पूरे मामले का सबसे पहले खुलासा किया था. सुपर स्पोर्ट के प्रोडक्शन हैड एल्विन नैकर ने केमरन बेनक्राफ्ट को सबसे पहले इस मामले बॉल से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा था, लेकिन इस राज से सबसे पहले पर्दा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर फैनी डीविलियर्स ने उठाया था. कमेंटेटर फैनी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर फैनी डीविलियर्स ने मैदान की गतिविधियों की तरफ सबसे पहले टीवी क्रू का ध्यान आकर्षित किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन केपटाउन में ऑस्ट्रेलियन क्रिकटरों की गेंद से छेड़छाड़ की हरकत के लिए जब दर्शक टेलीविजन क्रू के लिए तालियां बजा रहे थे तो फैनी डिविलियर्स मुस्करा रहे थे. 

वास्तव में फैनी डिविलियर्स ही वह शख्स थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को रंगे हाथों पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई थी. टेस्ट मैच के दौरान डिविलियर्स ऑस्ट्रेलियन रेडियो स्टेशन आरएसएन 927 पर कमेंटरी कर रहे थे. उन्होंने ही कैमरा क्रू को इस बात का टिप दिया कि कैमरून बेनक्रॉफ्ट गेंद पर कोई पीली चीज रगड़ रहे हैं. 

उन्होंने बताया, वास्तव में हमने कैमरामैन से कहा, ”बाहर जाओ और देखो क्या हो रहा है. वह किसी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह असंभव है कि इस तरह की विकेट पर गेंद से इस तरह छेड़छाड़ की जाए. यह कोई पाकिस्तानी विकेट नहीं. इसमें हर सेंटीमीटर पर क्रैक्स हैं.”

डिविलियर्स ने आगे बताया, ”मैंने पहले भी कहा था कि यदि उन्हें 26वें, 27वें और 28वें ओवर में रिवर्स स्विंग में मिल रहा है तो वे कुछ अलग कर रहे हैं. डीविलियर्स के अनुसार कैमरामैन को डेढ़ घंटे का समय लगा तब जाकर वह ये पता लगा पाएं कि बेनक्रॉफ्ट क्या कर रहे थे.”

बेनक्रॉफ्ट ने यह स्वीकार किया कि जब उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर अंडरवियर के नीच टेप छुपाने वाली तस्वीरें देखी तो वह एकदम घबरा गए. उनकी यही इमेज पूरी दुनिया देख रही थी. बेनक्रॉफ्ट ने जब इस आरोप को स्वीकार कर रहे थे तो वह नर्वस थे. उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह गेंद से छेड़छाड़ कर रहे थे. 

यह है पूरा मामला
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब अफ्रीकी पारी का 43वां ओवर चल रहा था और मार्करम और एबी डिविलियर्स खेल रहे थे, उसी समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेनक्रॉफ्ट एक चिप जैसी चीज के साथ कैमरे पर पकड़े गए. कहा गया कि ये गेंद की चमक उड़ाने वाली चिप है. इसे उन्होंने गेंद पर घिसा. हालांकि, मैदानी अंपायरों ने इस बारे में उनसे बातचीत की. अंपायरों के पास जाने से पहले बैनक्राफ्ट को अपने अंत:वस्त्र में छोटी सी पीली चीज रखते हुए देखा गया था. जब अंपायर उनसे बात करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पैंट की जेब में हाथ डालकर दिखाया और यह कोई दूसरी चीज थी. वह धूप के चश्मे को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े जैसा लग रहा था. 

स्टीव स्मिथ ने स्वीकार की गलती
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने इस पूरे मामले में अपनी गलती मान ली. तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात को स्वीकार कर लिया. वहीं, बैनक्राफ्ट ने भी स्वीकार किया कि वह टेप से गेंद की शक्ल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.

 

Related Articles

Back to top button