इस काम को किए बिना जिंदा नहीं रह सकतीं करीना कपूर?

कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी की कलाकार बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह अभिनय के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतीं. करीना ने मंगलवार को मुंबई में लोकमत महाराष्ट्रियनऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में ‘लोकमत महाराष्ट्रियन पॉवर सेलिब्रिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अभिनय के अलावा, किसी क्षेत्र में जाने के बारे में विचार किया है? उन्होंने कहा, “इस पेशे में 18 वर्ष काम करने के बाद, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और चीज के बारे में सोच सकती हूं, क्योंकि मैं हमेशा से एक कलाकार बनना चाहती हूं. मैं अभिनय के बिना जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकती.”
पुरस्कार प्राप्त करने के बारे में उन्होंने कहा, “बेशक, प्रत्येक पुरस्कार महत्वपूर्ण है. हम हमेशा फिल्मों में अपने काम के लिए पुरस्कार प्राप्त करते हैं, लेकिन जब आप अपने खुद के राज्य में ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ के रूप में सम्मानित होते हैं, तो इतने महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति इसे देते हैं, तो यह और खास बन जाता है.”उन्होंने कहा, “मुझे अपने राज्य और शहर पर बहुत गर्व है. मैं एक सच्ची मुंबईकर हूं और मैं यह सम्मान प्राप्त कर बहुत विनम्र महसूस करती हूं.”
Congratulations @akshaykumar for winning Social Infuencer award at #Maharashtrianoftheyear pic.twitter.com/FUaW8aTwVG
— Lokmat (@lokmat) April 10, 2018
समारोह में करीना के ‘टशन’ के सह-कलाकार अक्षय कुमार को ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें, करीना कपूर जल्द ही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस फिल्म को तैमूर के जन्म से पहले साइन किया था लेकिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग तैमूर को जन्म देने के बाद शुरू की थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के ट्रेलर को 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा और इस ट्रेलर को सिर्फ डिजिटल प्लैटफॉर्म पर नहीं बल्कि प्रेस कॉन्फरेंस के जरिए रिलीज किया जाएगा.
वहीं अक्षय कुमार की इस साल दो फिल्में रिलीज होगी. शंकर की फिल्म ‘2.0’ में अक्षय कुमार पहली बार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगे. ये पहली बार है जब अक्षय किसी फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. दूसरी फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय की जोड़ी टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ जमेगी. इसे रीमा कागती निर्देशित कर रही हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि 1946 तक देश ने तीन गोल्ड मेडल जीते थे, लेकिन ये ब्रिटिश इंडिया के नाम दर्ज थे. इसके बाद आजाद भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने का काम अक्षय का किरदार करता है.