अन्तर्राष्ट्रीय
इस काम में इस लड़की को आया इतना मजा, नौकरी तक छोड़ दी

ये जानकर आप आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह पाएंगे कि इस महिला को चॉक खाना अंतरंग संबंधों से ज्यादा मजेदार लगता है।
स्टेकी काउले नाम की इस 25 साल की महिला को अपनी इस हरकत की वजह से सफाईकर्मी की नौकरी भी छोड़नी पड़ी।
वो बताती है कि उसे चॉक का स्वाद नहीं पसंद है बल्कि उसे चॉक का टेक्सचर पसंद है। चॉक खाना उसे सेक्स से ज्यादा बेहतर लगता है। इसके लिए उसने अपनी सेक्स लाइफ तक छोड़ दी।
दरअसल स्टेकी को पीका नाम की खाने की बीमारी है इसलिए वो ऐसी चीजों को खाती है जिसमें कोई पोषक तत्व नहीं होता। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उसे हर हफ्ते 753 रुपये चॉक के दो बड़े पैकेटपर खर्च करने पड़ते हैं।