इस कीवी क्रिकेटर ने 1 ओवर में लूटे 34 रन, लगाये 5 छक्के
न्यूजीलैंड के जेम्स नीशाम ने बल्लेबाजी में कमाल कर दिखाया है. 28 साल के इस कीवी ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले के दौरान एक ओवर में 34 रन लूटे. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व साउथ अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली. डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के एक ओवर में इतने ही रन बनाए थे. वनडे इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें, तो वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स के नाम है. उन्होंने 2007 में नीदरलैंड के डी वान बंगे के एक ओवर में 36 रन ठोके थे.
डेढ़ साल बाद टीम में वापसी करने वाले नीशाम ने गुरुवार को माउंट माउंगानुई में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 13 गेंदों में नाबाद 47 रन (6 छक्के) जड़े. इस दौरान पारी के 49वें ओवर में नीशाम ने थिसारा परेरा को पांच छक्के लगाए. हालांकि वह छठी गेंद पर छक्का लगाने से चूक गए. परेरा के इस ओवर में ताबड़तोड़ 34 रन (6, 6, 6, 6, नो बॉल 2, 6, 1) बने.
वनडे इंटरनेशनल: 1 ओवर में सर्वाधिक रन
36 रन, हर्शल गिब्स (666666), डी वान बंगे के ओवर में, सेंट कीट्स, 2007
35 रन, थिसारा परेरा (6W66646), रॉबिन पिटरसन के ओवर में, पल्लेकेल, 2013
34 रन, एबी डिविलियर्स (4nb62nb44426), जेसन होल्डर के ओवर में, सिडनी, 2015
34 रन, जेम्स नीशाम (6666nb261), थिसारा परेरा के ओवर में, माउंट माउंगानुई, 2019
इस वनडे में मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड की टीम में वापसी का जश्न शतक बनाकर मनाया, जिससे उनकी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों 7 विकेट पर 371 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. चोट के कारण हाल के महीनों में बाहर रहने वाले गप्टिल ने 139 गेंदों में 138 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं. नीशाम की धमाकेदार पारी के अलावा कप्तान केन विलियमसन (76) और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (54) ने भी अर्धशतक जमाए.
गप्टिल ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 6000 रन भी पूरे किए. उन्होंने 160वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस तरह से सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें नंबर पर काबिज हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने इस वनडे में श्रीलंका को 45 रनों से हरा दिया. 372 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 49 ओवरों में 326 रनों पर सिमट गई.