इस क्रिकेटर ने कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल
आईपीएल के मौजूदा सीजन में 8 में से 7 मैचों में हार का सामना करने वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर आईपीएल के प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है. टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. इस बीच निशाने पर टीम के कप्तान विराट कोहली भी आ गए हैं. पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच ने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाया है.
कैटिच का मानना है कि विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं. कैटिच ने यह बात शुक्रवार को कोलकाता और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच से पहले कही. कैटिज ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि वह एक ग्रुप को किस तरह से संभालते हैं. वह शायद कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं.’ पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘आप एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं, जो वो हैं. नेतृत्व क्षमता वो चीज है जो आप समय के साथ विकसित करते हैं. वह अभी भी उस दौर में हैं जहां वह एक कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं.’
कोहली को मिलेगी धोनी की मदद
कोहली की कप्तानी में ही भारत को इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्व कप खेलना है. कैटिच ने कहा कि कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर शानदार हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में कोहली के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी है जो उन्हें मार्गदर्शन देगा.
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर वह सभी क्षेत्रों में परिपक्व हैं. वह सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक हैं. इसमें कोई शक नहीं है. एक कप्तान के तौर पर उनके पास जुनून और ऊर्जा जैसी चीजें हैं जो वह टीम में लेकर आते हैं. वह जीतना चाहते हैं और उनके अंदर जीतने की ललक है. यही एक कप्तान को चाहिए होती है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन, कप्तानी इससे कहीं ज्यादा है. खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाना, खिलाड़ियों को सहज महसूस कराना, उन्हें सफल होने में मदद करना. वह यह सब चीजें वह महान कप्तानों में से एक धोनी से सीख रहे हैं.’
कार्तिक की जमकर की तारीफ
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक को विश्व कप के लिए टीम में चुना गया है. कैटिच ने कार्तिक का नंबर-4 के स्थान के लिए समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘नंबर-4 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कार्तिक उस तरह के बल्लेबाज हैं जो विकेट पर समय बिताना पसंद करते हैं. एक बार जब वो सेट हो जाते हैं तो उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल होता है.’
उन्होंने दिनेश कार्तिक की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि विश्व कप टीम में जगह पक्की होने के बाद दिनेश कार्तिक को अब आईपीएल ट्राफी हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए. केकेआर के कप्तान कार्तिक को ऋषभ पंत पर प्राथमिकता देकर विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चुना गया है.
कैटिच ने कहा, ‘वह (कार्तिक) ऊर्जा से भरा रहता है. अब उसे अपने वास्तविक लक्ष्य ट्राफी हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आपको जब तक सफलता नहीं मिलती और आप खिताब हासिल नहीं करते तब तक आपको विश्वास नहीं होता कि आप बेहतरीन नेतृत्वकर्ता हैं. इसके बाद आपको पता चलता कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. उम्मीद है कि वह अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेगा.’
इस पूर्व आस्ट्रेलियाई ने कार्तिक को नंबर चार पर उतारने की भी वकालत की. उन्होंने कहा, ‘उसके प्रदर्शन में निरंतरता है. इसमें संदेह नहीं कि मौका मिलने पर उसने फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभायी है. वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है. नंबर चार स्थान को लेकर काफी चर्चा चल रही है और वह इस तरह का बल्लेबाज है जो क्रीज पर समय बिताना पसंद करता है.’
कैटिच ने कहा, ‘एक बार जब वह पांव जमा लेता है तो उसे पारी के आखिर में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है. उसके पास सभी तरह के शॉट हैं. उसकी टाइमिंग अच्छी है और अपनी ताकत से शार्ट पिच गेंदों को सीमा रेखा पार भेजने का माद्दा रखता है. दिल्ली में उसने दो बार हुक शाट से छक्के जमाए.’