स्पोर्ट्स

इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय टी-20 में शतक जड़कर दिग्गजों को छोड़ा पीछे

पारस खडका नेपाल की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शनिवार को सिंगापुर के 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 वर्षीय पारस ने मात्र 52 गेंदों में 106 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

पारस ने अपनी शतकीय पारी के दौरान ताबड़तोड़ सात चौके और नौ छक्के लगाए। खडका ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही टी-20 के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे अब लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं।

उन्होंने मात्र 49 गेंदों में ये कीर्तिमान अपने नाम किया। साथ ही खडका अब एशिया के चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं टी-20 की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में वे रोहित शर्मा और आरोन फिंच के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

खडका ने आरिफ शेख के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। टीम ने 24 गेंद और 9 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले पारस वन-डे में भी नेपाल की तरफ से पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

Related Articles

Back to top button