अजब-गजब

इस गांव में सिर्फ महिलाएं ही रहती हैं, मर्द ठहर भी नहीं सकते यहाँ

उत्तरी सीरिया में एक ऐसा गांव हैं जिसमें सिर्फ महिलाएं रहती हैं. यह गांव सेल्फ सस्टेनिंग मॉडल पर बनाया गया है जहां सामान्य जरूरतों की चीजों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता. गांव के एन्ट्रेंस पर महिलाएं ही राइफल लेकर सुरक्षा करती दिखाई देती हैं.

महिलाओं के एक ग्रुप ने बीते 2 सालों में इस गांव को बसाया है. महिलाएं ही यहां शासन करती हैं और मर्द इस गांव में नहीं ठहर सकते हैं. गांव को स्थापित करने वाली महिलाएं इसे महिलाओं के रिवॉल्यूशन का हिस्सा मानती हैं.

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैनब गावेरी नाम की 28 साल की निवासी ने कहा- यहां मर्दों की कोई जरूरत नहीं है, हमारी अच्छी जिंदगी है. यह जगह सिर्फ महिलाओं के लिए है जो अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं.

इस गांव को बसाने में इंटरनेशनल वॉलेंटियर्स ने मदद की है जिसका मकसद पैट्रिआर्की और कैपिटलिज्म की पाबंदियों से मुक्त होना है. गांव के घरों को भी महिलाओं ने ही बनाया है. कई जगहों पर काम करती महिलाओं के स्टैच्यू लगाए गए हैं. हालांकि, कुछ साल पहले तक यह क्षेत्र आईएसआई के प्रभाव वाले इलाकों में आता था.

Related Articles

Back to top button