इस गायिका ने मात्र 19 साल की उम्र में घरवालों के खिलाफ जाकर की थी शादी, तलाक के बाद हो गई बेघर
बॉलीवुड में हर कलाकार की अपनी कहानी है और सभी किसी ना किसी ऐसे दौर से गुजर चुके हैं जब उन्हें भी बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा होगा. हम बात बॉलीवुड सिंगर सुनिधी चौहान की कर रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में बहुत सारे सुपरहिट ट्रैक्स से लोगों को मनोरंजित किया है. हमेशा खुश दिखने वाली इस बेहतरीन सिंगर ने 19 साल की उम्र में घरवालों के खिलाफ की थी शादी लेकिन जब एक साल बाद तलाक हो गया तो बेघर हो गई थीं. सुनिधी चौहान ने हाल ही में फिल्म संजू के लिए सोनू निगम के साथ डुएट सॉन्ग ‘मैं बढ़ियां तू भी बढ़ियां’ गाया है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. सुनिधी ने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा लेकिन अब वे एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और इंडस्ट्री को बहुत से लाजवाब गानें देने के लिए तैयार हैं. चलिए बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
19 साल की उम्र में घरवालों के खिलाफ की थी शादी
1. सुनिधि चौहान जन्म 14 अगस्त, 1983 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता दुष्यंत कुमार यूपी कला केंद्र में थिएटर कलाकार थे और संगीत की प्रेरणा इन्हें अपने पिता से ही मिली है.
2. सुनिधि की पढ़ाई यूपी के बलरामपुर के ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल से पूरी हुई और इसके बाद ग्रीनवे पब्लिक स्कूल से आगे की पढ़ाई और 5 साल की उम्र से गायकी में भी हाथ आजमाने लगी थीं.
3. साल 1996 में आई फिल्म शस्त्र में सुनिधि ने अपना पहला गाना लड़की दीवानी देखो लड़का दीवाना गाया था, तब वे मात्र 13 साल की थीं. इस गाने में उनका साथ छोटे आदित्य नारायण ने दिया था.
4. 17 साल की उम्र में उन्हें एक कोरियोग्राफर बॉबी खान से प्यार हो गया था और 19 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी. मगर एक साल के बाद ही इनका तलाक हो गया, और आपको बता दें कि इन्होंने अपने घरवालों के खिलाफ शादी की थी. मगर बाद में तलाक के बाद ये बेघर हो गईं.
5. तलाक के बाद सुनिधि ने अपने करियर पर ध्यान देना शुरु कर दिया और इंडस्ट्री में अब तक लगभग 150 गाने गाए जाए, जिनमें से एक से बढ़कर एक गाना गाया. 35 साल की उम्र में सुनिधि ने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू भाषाओं में लगभग 3000 गाने गाए.
6. बॉलीवुड में सुनिधि ने शीला की जवानी, कमली, चांस पे डांस, कजरारे-कजरारे, मरजानी, बीड़ी जलइले, यही होता प्यार है क्या, महबूब मेरे, आपका क्या होगा, जस गो टू हैल, आजा नचले, ऐसा जादू डाला रे, दिल्लीवाली गर्लफ्रेड, धूम मचाले और मैं बढ़ियां, जैसे सुपरहिट गानों में अपनी शानदार आवाज दी है
7. साल 2012 में सुनिधि ने अपने बचपन के दोस्त और म्यूजिक डायरेक्टर हितेश सोनिक से शादी कर ली थी. अब सुनिधि एक बच्चे की मां भी हैं और इंडस्ट्री में आज भी इनकी आवाज का जादू इंडस्ट्री में बिखरता है
8. 16 साल की उम्र में फिल्म मस्त के टाइटल ट्रैक ‘रुकी-रुकी सी जिंदगी’ को गाया जिसके लिए इन्हें बेस्ट राइजिंग सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा जी सिने, स्क्रीन अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर और स्टारडस्ट जैसे 13 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
9. सुनिधि चौहान कई रिलिएटी शोज में जज बनकर नजर आ चुकी हैं. इसमें सबसे पॉपुलर है इंडियन आइडल जिसमें सुनिधि कई सीजन में जज बनकर आ चुकी हैं.