फीचर्डमनोरंजन

इस टीवी एक्ट्रेस पर लगा चोरी करने का आरोप!

nalini-negiमुंबई से एक ऐसी खबर आई है जिसमें एक टीवी अभिनेत्री पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। खबर के मुताबिक इसकी पुष्टि के लिए आरोप लगाने वाली एक अन्‍य मॉडल ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराई है।

भांगर नगर पुलिस ने मॉडल नेहा नागिया और टीवी अभिनेत्री नलिनी नेगी पर चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। रेनू शिरोनी और उसकी दोस्त तनवी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि जब वो दिल्ली में एक फैशन शो के लिए गई थीं तब उनकी मुलाकात मॉडल नेहा नागिया से हुई थी। नेहा मुंबई आकर कुछ दिन तक रेनू के फ्लैट में रही थी।

कुछ दिन पहले रेनू और तनवी पार्टी के लिए रात को बाहर गई थीं और अपने फ्लैट की चाभी नेहा को दे गईं थीं। नेहा ने मौके का फायदा उठाकर डुप्लिकेट चाभी से लॉकर खोल लिया और उसमें से कैश और गहने लेकर फरार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नेहा फ्लैट के अंदर जाती दिख रही हैं और उसके पास एक बैग भी था फुटेज में उसके साथ टीवी एक्ट्रेस नलिनी नेगी भी दिखाई दे रही थी। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Related Articles

Back to top button