ज्ञान भंडार

इस ट्रिक से करें कई व्हॉट्सऐप अकॉउंट्स का इस्तेमाल

SAN FRANCISCO, CA - FEBRUARY 19:  Facebook and WhatsApp logos are displayed on portable electronic devices on February 19, 2014 in San Francisco City. Facebook Inc. announced that it will purchase smartphone-messaging app company WhatsApp Inc. for $19 billion in cash and stock. (Photo Illustration by Justin Sullivan/Getty Images)

नई दिल्ली। एक मोबाइल पर कई व्हॉट्सऐप अकॉउंट्स चलाना अब संभव हो गया है। बस, इसके लिए थोड़े से ट्रिक्स के इस्तेमाल की जरूरत है। इस ट्रिक का इस्तेमाल कर आप कई व्हॉट्सऐप अकॉउंट एक साथ चला सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले सेटिंग पर जाएं। यहां आप यूजर्स के ऑप्शन में जाएं।

यूजर में जाकर आप नया यूजर क्रिएट करें। जिसके तुरंत बाद आपका फोन नए यूजर पर खुल जाएगा। अगर आपके पास पहले से गूगल का अकॉउंट है, तो आप तुरंत लॉग इन करें।

यहां से आप नए अकॉउंट से व्हॉट्सऐप इंस्टाल करें।

व्हॉट्सऐप इंस्टाल करने के बाद जैसे आपने पहले नंबर डाले थे और उसे वेरीफाई करेंगे तो नए नंबर से व्हॉट्सऐप चला सकेंगे।

Related Articles

Back to top button