जीवनशैलीस्वास्थ्य

इस तरह कम करें आंखों की सूजन

आंखों में सूजन होने के कई कारण हो सकते है. बिज़ी लाइफस्टाइल, अच्छे खानपान की कमी, नींद पूरी न करना इसके अलावा भी कई जेनेटिक कारण हो सकते है. आंखों की सूजन व्यक्तित्व और सुंदरता में कमी ला देते है. आंखों की सूजन को कम करने के लिए कई उपाय किए जा सकते है.इस तरह कम करें आंखों की सूजनठंडे पानी में विटामिन-ई युक्त तेल की कुछ बूंदे डालें और इस तेल में भीगी हुई रुई को लगभग 20 मिनट तक अपनी बंद आंखों के ऊपर रखे. इससे सूजन में आराम मिलेगा. खीरा आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिए खीरे के पतले और गोल टुकड़े 25 मिनट तक अपनी आंखों के ऊपर रखे. आइस क्यूब में ठंडे किये गए चम्मच को आंखों पर रखे, जिससे आंख पूरी कवर हो जाए. दोनों आंखों पर चम्मच के गर्म होने और सूजन के समाप्त होने तक दोहराएं. चम्मच को फ्रीजर में लगभग एक घंटे तक रख कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

अंडे के सफेद भाग को एक ब्रश की मदद से अपनी आंखों के आस-पास लगाए. लगभग 20 मिनट बाद साफ पानी से धो ले. दो टी-बैग्स को पानी में भिगो कर फ्रिज में रख दे. दो या तीन मिनट बाद उसे फ्रिज से निकाल कर 20 से 25 मिनट तक आंखों पर रखे और इसके बाद चेहरे को पानी से धो ले.

 

Related Articles

Back to top button