स्पोर्ट्स

इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

b1-1445223823दस्तक टाइम्स/एजेंसी : नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया को महासंघ का सलाहकार नियुक्त किया है। 
 
एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि महासंघ ने बुनियादी स्तर पर खेल के विकास और आगामी अंडर 17 विश्वकप को ध्यान में रखते हुये टीम में सुधार के लिये उन्हें सलाहकार बनाया है। 
 महासंघ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि भूटिया शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ अपार अनुभव के धनी भी हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि भूटिया के अपार अनुभव का लाभ टीम को मिलेगा और उनकी बहुमूल्य सलाह पर काम करते हुये टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलेगी। 
 
 एआईएफएफ की तकनीकि समिति के चेयरमैन पद पर कार्यरत भूटिया ने अपनी इस नयी जिम्मेदारी के बारे में कहा कि वह अपनी इस नयी भूमिका के लिये तैयार हैं। 
 
उन्होंने कहा,” मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि सभी फुटबाल क्लबों और राज्य फुटबाल संघों के बीच सही तालमेल बिठाते हुये भारतीय फुटबाल का अग्रसर विकास दिया जाये ताकि राज्यों में संघों की मदद से प्रतिभाशाली खिलाड़यिों के विकास के लिये युवा विकास कार्यक्रम और पुनर्निमाण कार्यक्रम चलाये जा सके।
 
भूटिया ने कहा,” मैं राज्य फुटबाल संघों को दिशानिर्देश और उनकी मदद के लिये एक कोर ग्रुप का गठन करना चाहता हूं। हमें खेल के सही दिशा में विकास के लिये बुनियादी स्तर पर अधिक से अधिक कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। हमें इसके लिये दूर²ष्टिकोण अपनाते हुये अपनी योजनाएं बनानी होंगी और उनका क्रियान्वयन करना होगा।”

 

Related Articles

Back to top button