इस दिवाली इन तरीकों से मनाएं ‘GREEN DIWALI’…
नई दिल्ली :दिवाली आने वाली है औऱ लोगों को इसको लेकर उत्साह दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर में Eco-Friendly Diwali कैसे मना सकते हैं।
तो अगर आप चाहतें हैं कि ये दिवाली आपकी खास हो और इसी के साथ आप पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखें, तो बस नीचे बताए हुए स्टेप्स को follow करें और फिर देखें कमाल….
इलेक्ट्रॉनिक लाइटों की जगह करें मिट्टी के दियों का ज्यादा से ज्यादा इ्स्तेमाल: इस दिवाली जितना हो सके 3- से 4 दिन मिट्टी के दिए जलाएं। इससे मिट्टी के दिए बनाने वाले को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा।
प्राकृतिक फूलों का करें इस्तेमाल: इस दिवाली कागज के या फिर कपड़ें के फूलों से घर को सजाने से अच्छा है कि ओरिजनल फूलों से घर को सजाया जाए। आर्टिफिशियल फूल पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं। वहीं ओरिजनल फूल न केवल घर को खुशबू से महकाते हैं बल्कि इनकी ताजगी से मन भी खुश हो जाता है। ओरिजनल फूलों से रंगोली भी बनाइ जा सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक लाइटों की जगह करें मिट्टी के दियों का ज्यादा से ज्यादा इ्स्तेमाल: इस दिवाली जितना हो सके 3- से 4 दिन मिट्टी के दिए जलाएं। इससे मिट्टी के दिए बनाने वाले को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा।