फीचर्डराष्ट्रीय

इस दिवाली सुरक्षा बलों को याद करें: पीएम मोदी

img_20161022095249

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दिवाली को सुरक्षा बलों के नाम करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘इस दिवाली, चलिए अपने सुरक्षा बलों को याद करें जो लगातार हमारे देश की रक्षा करते हैं। जय हिंद।’

उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए अपने-अपने शुभकामना संदेशों को सुरक्षा बलों तक भेजने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश भी ट्वीट किया है।
4 मिनट लंबे विडियो की शुरुआत एक प्यारे से बच्चे से होती है जो एक खत के साथ जवानों को ‘थैंक यू’ रॉकेट भेजता है। वीडियो में एक मां दिवाली पर अपने बेटे के घर आने का इंतजार करती दिख रही है। वीडियो के आखिर में प्रधानमंत्री की भावनात्मक अपील है।
प्रधानमंत्री कहते हैं, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, हर त्योहार में हम अपनों को याद करते हैं। इस दीपावली में हम सभी देशवासियों को हमारी रक्षा के लिए, हमारी सुख चैन की जिंदगी के लिए अपना जीवन खपा देने वाले सुरक्षाबलों को दीपावली की शुभकामनाएं भेजें। मैंने अभी-अभी देश के जवानों को शुभकामना संदेश भेजी है। आप भी मेरे साथ जुड़िए, सवा सौ करोड़ देशवासी अगर वीरों, जवानों के साथ खड़े रहते हैं तो उनकी ताकत सवा सौ करोड़ गुना बढ़ जाती है।
प्रधानमंत्री ने लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए अपने-अपने शुभकामना संदेशों को सुरक्षा बलों तक भेजने की अपील की है। पीएम ने यह अपील उस समय की है जब सरहद पर तनाव की स्थिति है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
 

Related Articles

Back to top button