इस दीवाली भूलकर भी न खरीदें मां लक्ष्मी की ये 5 तस्वीरें, वरना हो जाएंगे कंगाल
भारत में दीवाली का बहुत अधिक महत्व है. इस त्योहार में घर-दुकान सभी जगह को सजाया-सवांरा जाता है, क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी की विशेण कृपा होती है| इस दिन धन की देवी महालक्ष्मी के साथ-साथ गणपति की पूजा करने का विधान है. इस बार दीवाली 7 नवम्बर बुधवार को मनाया जा रहा है |शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि अगर आप महालक्ष्मी की तस्वीर की पूजा कर रहे है तो इसमें कुछ ऐसी चीजें होनी चाहिए. जिससे आपकी पूजा सफल होती है. जो आपके घर में सुख लाती है. जानिए महालक्ष्मी की तस्वीर खरीदते समय किन चीजों का होना आवश्यक है.
ऐरावत हाथी वाली महालक्ष्मी की तस्वीर
महालक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लें. जिसमें ऐरावत हाथी है. यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके साथ ही अगर महालक्ष्मी के दोनों ओर दो हाथी बहते पानी में खड़े होते हैं और सिक्कों की बारिश करते हैं. इस तरह का चित्र पूजने से किसी भी स्थिति में घर में धन की कमी नहीं होती. इसके अलावा अगर हाथी अपनी सूंड में कलश लिए हुए खड़े हो तो यह भी शुभ माना जाता है.
कमल पर बैठी हुई महालक्ष्मी
महालक्ष्मी की तस्वीर लाते समय कमल में बैठे हुए आसन में हो. ऐसी तस्वीर की पूजा करने से महालक्ष्मी सदैव आपके घर विराजमान रहती है.
माँ लक्ष्मी के हांथों से गिरते सिक्के वाली मूर्ति
ऐसी मान्यता है की जिस तस्वीर में मां लक्ष्मी के हाथ से सोने के सिक्के किसी पात्र में गिरते हुए दिखाई दे ऐसी तस्वीर घर में लेन से वैभव का वरदान मिलता है क्योंकि गिरते सिक्कों का मतलब है- हर दिशा में संपन्नता|
उल्लू पर बैठी हुईं महालक्ष्मी
उल्लू में बैठी हुई महालक्ष्मी की तस्वीर घर न लाएं. इससे घर पर निगेटिव एनर्जी आती है, क्योंकि उल्लू वाहन से आई लक्ष्मी गलत दिशा से आने और जाने वाले धन की ओर इशारा करती हैं.
खड़ी अवस्था में महालक्ष्मी
कभी भी ऐसी तस्वीर न लाएं जिसमें वह खड़ी अवस्था में है, क्योंकि ऐसे में उनके पैर नहीं दिखाई देते है. इस कारण कभी भी आपके घर पैसे नहीं रुकेगे. इसलिए हमेशा बैठी हुई महालक्ष्मी की तस्वीर लाएं.
भगवान नारायण के साथ महालक्ष्मी
माता लक्ष्मी के साथ भगवान नारायण की पूजा करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. माना जाता है कि महालक्ष्मी कभी भी बिना विष्णु जी के किसी के घर नही आती है. इसलिए विष्णु को आमंत्रित करके महालक्ष्मी को विराजित करें.
माता लक्ष्मी की तस्वीर का अकेले पूजन न करें
मान्यता है कि कभी भी माता लक्ष्मी की तस्वीर की अकेले पूजन न करें. इसके साथ चाहे तो आप गणेश व सरस्वती के साथ भी पूजन कर सकती है. इससे आपके घर में कभी भी धन, विद्या व शुभता की प्राप्ति होती है.
गरुड़ वाहन के रूप में तस्वीर में हो
अगर आप माता लक्ष्मी की नारायण के साथ की तस्वीर ला रहे है तो हमेशा इस बात का ध्यान रहे कि उनकी तस्वीर में गरुड़ भी वाहन के रूप में होना चाहिए, क्योंकि माता जब नारायण के साथ आती है तो गरूण वाहन से ही आती है. यह तस्वीर आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी. साथ ही आपके घर कभी भी धन की कमी नही होगी.
गणेश जी लक्ष्मी के दाहिनी ओर हो
दीपावली या किसी भी दिन जब भी मां लक्ष्मी का पूजन विष्णु जी एवं गणेश जी के साथ करें तो हमेशा गणेश जी लक्ष्मी के दाहिनी ओर एवं विष्णु जी लक्ष्मी के बाई ओर होना चाहिए. इस प्रकार सही तरीके से लक्ष्मी पूजन से मां की कृपा प्राप्त होती है.
दो मूर्ति ना रखें
इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें की एक ही पूजा स्थल पर माँ लक्ष्मी की दो मूर्तियाँ एक साथ कभी नहीं रखनी चाहिए इससे घर में कलह की स्थिति पैदा होती है |
खंडित मूर्ति ना रखें
वास्तु के अनुसार कभी भी पूजा स्थल पर खंडित हुई मूर्ति या फिर फटा हुआ चित्र नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मकता आती है और सुख समृद्धि में बाधक बनती है |