अजब-गजब
इस दूल्हा-दुल्हन के जोड़े ने 7 नहीं 8 नहीं, पूरे नौ फेरे लिए…दोनों ने खुद से किया बड़ा वादा

बेहद अनोखी शादी देखने को मिली, जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने सात नहीं आठ नहीं, बल्कि पूरे नौ फेरे लिए। साथ ही दोनों ने खुद से एक वादा भी किया।
हरियाणा के सिवानी मंडी में यह शादी हुई। उपमंडल के गांव गढ़वा के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप चौहान ने शादी के मंडप में नौ फेरे लेकर एक अनूठी पहल की है। संदीप ने अपनी जीवन संगिनी दीपिका के साथ आठवां फेरा पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करने और नौवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ लिया।

पंडित ने अग्नि को साक्षी मानकर नवदंपति को दो अतिरिक्त फेरे लगवाए। अब संदीप की यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के बाद घर लौटते ही नवदंपति ने गांव में पौधरोपण भी किया। संकल्प लिया कि वे न केवल खुद पौधरोपण करेंगे, बल्कि सभी को इसके लिए जागरूक भी करेंगे।
इसके अलावा दोनों ने संकल्प लिया कि वे लोगों को वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए भी जागरूक करेंगे। संदीप व दीपिका ने इस दौरान संकल्प लिया कि वे दोनों गांव में सौ पौधे लगाएंगे और उनकी देखरेख भी करेंगे और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखेंगे।
बता दें कि संदीप चौहान का रिश्ता जब भिवानी जिले के गांव बजीणा के सतबीर सिंह रोहीवाल की बेटी दीपिका के साथ हुआ तो उसने तय कर लिया था कि वह मंडप में सात की जगह नौ फेरे लेगा। इसके लिए दोनों तरफ से सहमति भी बन गई थी।
शादी की रस्में पूरी करते समय इस संकल्प को दोहराया गया और नौ फेरे लिए। घर लौटने के बाद नवदंपति ने एक बड़ा बयान भी दिया। दोनों ने कहा कि वे यह काम करके बेहद खुश हैं। अब दोनों की इच्छा है कि पहली संतान के रूप में उनके घर बेटी का जन्म हो।