इस देश में आई इतनी भयंकर बाढ़, पेड़-सड़क पर पहुंचे मगरमच्छ, छतों पर लोग
ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वीन्सलैंड में इतनी भयानक बाढ़ आई है कि मगरमच्छ पेड़ों और सड़कों पर चलने लगे हैं. वहीं लोगों को छतों पर जाकर जान बचानी पड़ रही है. भारी बारिश की वजह से स्थिति खराब हो गई है.
टाउन्सविले में कम से कम 500 घरों में पानी घुस गया है. वहीं आशंका है कि खराब मौसम की वजह से 20 हजार घर प्रभावित हो सकते हैं. मुंदिन्गबुरा क्षेत्र में मगरमच्छ को लोगों ने पानी से बाहर चलते देखा.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि स्थिति और खराब हो सकती है. निवासियों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. बाढ़ से परेशान कई लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर राहत पहुंचाने की अपील कर रहे हैं.
कई लोग लंबे वक्त से फंसे हुए हैं, लेकिन उनके पास नावें नहीं पहुंच पाई हैं. पिछले करीब 6 दिनों से शहर में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पानी के ऊपर आने से इंसानों को मगरमच्छ वगैरह से भी खतरा पैदा हो गया है.
लोगों से कहा गया है कि सतर्क रहें. तेज आंधी की वजह से टोर्नाडो भी पैदा हो सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि पानी की धार तेज होने की वजह से कई लोगों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है.