इस देश में कच्चे तेल से नहाते हैं लोग, सच जानकर हो जाएंगे हैरान
आप ने अब तक लोगों को पानी, दूध और दही से नहाते हुए सुना होगा. लेकिन, ये जानकर आपको हैरानी होगी इस दुनिया में एक ऐसा देश है जहां लोग कच्चे तेल से नहाते हैं. जी हां ईरान (Iran) के पास स्थित देश अजरबेजान (Azerbaijan) के नाफतलान (Naftalan) शहर में एक ऐसी जगह है जहां लोग कच्चे तेल से भरे बाथटब में नहाने आते हैं. यहां पर कच्चे तेल का इस्तेमाल अलग-अलग बीमारियां दूर करने के लिए किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि कच्चे तेल में नहाने से 70 से अधिक बीमारियां दूर हो जाती हैं.
विशेषज्ञों का दावा है कि क्रूड ऑयल न्यूरोलॉजिकल और स्किन संबंधी परेशानियों के लिए लाभदायक होता है. बीमारी को दूर करने के लिए एक मरीज 40 डिग्री तापमान पर 130 लीटर कच्चे तेल में नहाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जिनकी हड्डियों में गैप आ जाता है कच्चे तेल के बाथटब में नहाने से हड्डियां जुड़ जाती हैं और आराम भी मिलता है. मरीजों को तेल के बाथटब में एक सिमित समय तक ही नहाने दिया जाता है. ज्यादा देर तक कच्चे तेल में नहाने से तेल में मौजूद केमिकल से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इंसान की मौत भी हो सकती है. आइए आपको दिखाते वीडियो.
ये कोर्स 10 दिन का होता है. दिन में एक बार मरीज सिर्फ 10 मिनट के लिए नहा सकते हैं. इस हेल्थ सेंटर में हजारों लोग इस तरह से अपना इलाज कराने कजाकिस्तान, जर्मनी, रूस सहित एशियाई और यूरोपीय देशों से काफी संख्या में लोग आते हैं.