अन्तर्राष्ट्रीय
इस देश में बेरोजगारों की भी है चांदी, हर महीने मिलेंगे 40 हज़ार रुपए
फिनलैंड यूरोप का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने अपने बेरोजगार नागरिकों को भी हर महीने 587 डॉलर यानी लगभग 40 हजार रुपए देने का फैसला लिया है। फिनलैंड ने ये कदम देश से गरीबी दूर करने और बेरोजगार नागरिकों को भी मूलभूत अधिकार उपलब्ध कराने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर उठाया है।फिनलैंड सरकार की न्यूज़ एजेंसी KELA के ओली कंगस के मुताबिक यह ट्रायल फिलहाल दो साल के लिए शुरू किया गया है और इसके लिए 2,000 हजार बेरोजगारों को चुना गया है जिन्हें एक जनवरी से इस सुविधा का फायदा मिलेगा। इस सुविधा को पाने वाले लोगों को यह भी बताना जरूरी नहीं है कि वे पैसा कहां खर्च कर रहे हैं।