उत्तर प्रदेश

इस दोहरे हत्याकाण्ड मामले में सुनवाई टली

2015_12image_14_06_342053938yy-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
मऊ : उत्तर प्रदेश में मऊ नगर के चर्चित मन्ना सिंह दोहरे हत्याकाण्ड मामले में आज होने वाली सुनवाई को कोर्ट ने टाल दिया है। 22 दिसम्बर को जिला जज अनिरुद्ध सिंह द्वारा इस मामले का फैसला सुनाया जायेगा। इस हत्याकांड में बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी हैं। इससे पहले आज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई की जा रही थी। वहीं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन ने काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया है। पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच फैसला सुनाया जायेगा।बताते चलें कि संबंधित पत्रावली में जिला जज के द्वारा पहले 15 दिसम्बर को ही फैसला सुनाने की तारीख नियत की गयी थी। लेकिन 14 दिसंबर को आरोपियों के अधिवक्ताओं द्वारा पत्रावली को किसी अन्य न्यायालय में स्थानान्तरित करने की दरखास्त दिये जाने के बाद जिला जज ने पत्रावली में फैसले के लिए 18 दिसंबर की तारीख नियत कर दी थी। अब इस सुनवाई को भी जिला जज द्वारा टाल दिया गया है। अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button